Versha Gupta
Published Books
1Safar Reshmi Sapno Ka
Poetryइस किताब को लिखने का मकसद रूढ़िवादी सोच को मिटाना और समाज में एक अच्छा बदलाव लाना हैं, तथा लोगो को यह बताना की सपने देखें, उन्हें पूरा करें, जिंदगी का कोई लक्ष्य होना बहुत जरुरी है। कुछ ऐसा कर दिखाए की मरने के बाद भी नाम जीवित रहें। एक अहम लक्ष्य माँ के हुनर को पहचान दिलाना भी हैं। जिसका असर सब रिश्तों पर होता है, जो दिनभर बिना वेतन की नौकरी करके भी थकती नहीं, ना किसी से कोई उम्मीद करती है। ऐसी माँ को सम्मान मिले और उसके इस अद्वितीय हुनर को पहचान मिले। इसके बाद यह भी दर्शाया गया है की कैसे बिना मात्रा के भी शब्द बोलते है,बस अहसास होना चाहिए। यह पुस्तक “उन सपनो को समर्पित की जाती है जो हम खुली आँखों से देखते है और उन्हें पूरा करना ही एक मकसद होता है। जिंदगी का कोई लक्ष्य हो और उसे पाने का जज्बा भी”बस इन्ही जिंदगी के छोटे छोटे रहस्यों के साथ सफ़र रेशमी सपनों का शुरू होता है।